Thursday 28 March 2019

India Open 2019: सिंधु, श्रीकांत समेत पांच भारतीय क्वार्टर पहुंचे

भारत के स्टार खिलाड़ी और दूसरी वरीय पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है।
पीवी सिंधु इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
 पीवी सिंधु
पुरुष एकल में भी तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत सहित चार खिलाड़ियों ने गुरुवार को अंतिम आठ में जगह बनाई । दुनिया की छठे नंबर की सिंधु ने  तीसरे नंबर की हांगकांग की डेंग जाय शुआन पर 21-11, 21-13 से आसान जीत दर्ज की। तीसरी सीड और खिताब के दावेदार के. श्रीकांत, बी साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय भी अंतिम आठ में पहुंच गए।
पूर्व चैंपियन श्रीकांत ने चीन के लू गुआंगझू को 21-11, 21-16 से पराजित किया। अब वह अंतिम आठ में हमवतन प्रणीत से भिड़ेंगे। प्रणीत ने पांचवीं सीड हमवतन समीर वर्मा को 1 घंटे 11 मिनट में 18-21, 21-16, 21-15 से हराया।
कश्यप ने थाईलैंड के तानोंगशाक सेनसोमबुनसुक को 37 मिनट में 21-11, 21-13 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब उनका सामना ताइपे के वांग जू वेई से होगा। 
प्रणय  ने डेनमार्क के जान ओ जॉर्गेनशन को 1 घंटे 6 मिनट में 21-19, 20-22, 21-17 से हराया। अब वह दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्शन से खेलेंगे। शुभंकर डे दूसरे दौर में बाहर हो गए। उन्हें ताइपे के वांग जू वेई ने 21-16, 21-13 से हराया।
महिला वर्ग में रिया मुखर्जी को डेनमार्क की ब्लीचफेल्ट ने 21-8, 17-21, 21-13 से हराया। महिला युगल में अपर्णा बालन-श्रुति केपी ने हांगकांग कु एनजी विंग युंग- यियुंग एंगा तिंग को अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी ने चीन की चेन जियाओफेयी- झोउ चाओमिन को 21-18, 21-14 से हराया।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने हुआंग काइशियांग और वैंग जिकांग की चीनी जोड़ी को 25-23, 21-18 से हराया।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019, फाइनल प्रीव्यू: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा पहली बार खिताब जीतने की जंग

विश्व क्रिकेट को 14 जुलाई के दिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नया सरताज मिलना तय हो गया है। अब बस देखना यह है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ...