Thursday 28 March 2019

India Open 2019: सिंधु, श्रीकांत समेत पांच भारतीय क्वार्टर पहुंचे

भारत के स्टार खिलाड़ी और दूसरी वरीय पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है।
पीवी सिंधु इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
 पीवी सिंधु
पुरुष एकल में भी तीसरे वरीय किदांबी श्रीकांत सहित चार खिलाड़ियों ने गुरुवार को अंतिम आठ में जगह बनाई । दुनिया की छठे नंबर की सिंधु ने  तीसरे नंबर की हांगकांग की डेंग जाय शुआन पर 21-11, 21-13 से आसान जीत दर्ज की। तीसरी सीड और खिताब के दावेदार के. श्रीकांत, बी साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय भी अंतिम आठ में पहुंच गए।
पूर्व चैंपियन श्रीकांत ने चीन के लू गुआंगझू को 21-11, 21-16 से पराजित किया। अब वह अंतिम आठ में हमवतन प्रणीत से भिड़ेंगे। प्रणीत ने पांचवीं सीड हमवतन समीर वर्मा को 1 घंटे 11 मिनट में 18-21, 21-16, 21-15 से हराया।
कश्यप ने थाईलैंड के तानोंगशाक सेनसोमबुनसुक को 37 मिनट में 21-11, 21-13 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब उनका सामना ताइपे के वांग जू वेई से होगा। 
प्रणय  ने डेनमार्क के जान ओ जॉर्गेनशन को 1 घंटे 6 मिनट में 21-19, 20-22, 21-17 से हराया। अब वह दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्शन से खेलेंगे। शुभंकर डे दूसरे दौर में बाहर हो गए। उन्हें ताइपे के वांग जू वेई ने 21-16, 21-13 से हराया।
महिला वर्ग में रिया मुखर्जी को डेनमार्क की ब्लीचफेल्ट ने 21-8, 17-21, 21-13 से हराया। महिला युगल में अपर्णा बालन-श्रुति केपी ने हांगकांग कु एनजी विंग युंग- यियुंग एंगा तिंग को अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी ने चीन की चेन जियाओफेयी- झोउ चाओमिन को 21-18, 21-14 से हराया।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने हुआंग काइशियांग और वैंग जिकांग की चीनी जोड़ी को 25-23, 21-18 से हराया।

Monday 25 March 2019

अजलान शाह कप : भारत का तीसरा मुकाबला आज, मलेशिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में सक्सेस रेट 88%

भारतीय हॉकी टीम सुल्तान अजलान शाह कप में अपने तीसरे मुकाबले में आज मेजबान मलेशिया से खेलेगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के मुकाबलों की बात की जाए तो अब तक 10 मैच हुए। इनमें भारतीय टीम को सात में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच ड्रॉ रहे। भारत का सक्सेस रेट 88% रहा। पिछली बार 2018 में भारत ने मलेशिया को 5-1 से हराया था।
टीम इंडिया ने पहले मैच में एशियन चैम्पियन जापान को 2-0 से हराया था। जबकि, दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला था। छह टीमों की अंक तालिका में भारत अभी तीसरे स्थान पर है। वहीं, मलेशिया पहले पायदान पर काबिज है।


नौ साल पहले गुवांग्झू एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में मलेशिया ने भारत को 4-3 से हरा दिया था। इसके बाद पिछले साल भी मलेशिया की टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में ही भारत को हराया था। तब मलेशिया की टीम पेनल्टी शूटऑफ में 7-6 से जीती थी।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 101 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 70 में जीत हासिल की। मलेशिया को 13 में जीत मिली। 18 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे। भारत ने मलेशिया के खिलाफ 287 गोल किए। वहीं, 127 गोल टीम इंडिया के खिलाफ हुए।

Sunday 24 March 2019

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया। क्रिस गेल ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सरफराज खान 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। मयंक अग्रवाल ने 22, निकोलस पूरन ने 12 रन बनाए। मंदीप सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने 2, कृष्णप्पा गौतम और धवल कुलकर्णी ने 1-1 विकेट लिया।


जवाब में जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स को तूफानी शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 78 रन जोड़ दिए। अजिंक्य रहाणे के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा। वह 27 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। जब राजस्थान का स्कोर 108 रन था तभी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए और आर ​अश्विन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। बटलर ने 43 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पारी को 148 के स्कोर तक ले गए। इसी स्कोर पर सैमसन (30) को कुरैन ने अश्विन के हाथों कैच आउट करा दिया। इसी ओवर में सैम कुरैन ने स्टीव स्मिथ (20) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर राजस्थान को बड़ा झटका दे दिया।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का आना-जाना लगा रहा। मुजीब उर्र रहमान ने अपने एक ही ओवर में बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी को आउट कर राजस्थान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 56 रनों के अंदर गंवा दिए। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और बेहतरीन शुरूआत मिलने के बाद भी मुकाबला 14 रन के अंतर से गंवा बैठी। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सैम कुरैन, मुजीब उर्र रहमान और अंकित राजपूत ने 2-2 सफलाएं हासिल की। कप्तान आर अश्विन ने 1 विकेट लिया। क्रिस गेल को उनकी आतिशी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

अश्विन ने बड़े ही चालाकी से बटलर को किया रनआउट, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल के 12वें सीजन में सोमवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मेजबान राजस्थान को 14 रन से मात दी। इस टूर्नामेंट के 12 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पंजाब ने राजस्थान को उसके घर में मात दी हो। एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रही राजस्थान जोस बटलर के विवादित रनआउट के बाद पूरी तरह मैच से बाहर हो गई। हालांकि इसके बाद दिग्गजों ने अश्विन को आड़े हाथों लेते हुए खूब लताड़ लगाई। बता दें कि यह वाकया 13वें ओवर की आखिरी गेंद का है। इस वक्त राजस्थान की टीम एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर खेल रही थी। क्रीज पर संजू सैमसम (12) और जोस बटलर 43 गेंदों पर 69 रन बनाकर नॉ स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे।


तभी अश्विन ने उन्हें क्रीज से निकलते देख उन्हें बिना वॉर्निंग दिए चालाकी से रन आउट कर दिया। अश्विन की अपील पर ग्राउंड पर मौजूद अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी और जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे बटलर को मजबूरन मैदान छोड़ना पड़ा।अश्विन के इस चतुराईभरे रन आउट के लिए क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें खूब फटकार लगाई। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अश्विन आज भी स्कूल लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं।मैच के बाद राजस्थान की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अश्विन के इस रवैये से काफी नाखुश दिखाई दिए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अश्विन से हाथ तक नहीं मिलाया।

मियामी ओपन: सेरेना हटी, नंबर 1 खिलाड़ी ओसाका हारी, फेडरर अगले दौर में

सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन एटीपी-डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जबकि शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नाओमी ओसाका तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गई। वहीं, पुरुषों में रोजर फेडरर को क्वालीफायर राडू एलबोट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। 
सेरेना का टूर्नामेंट से हटना उम्मीद के विपरीत था क्योंकि उनके चोटिल होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा था, उन्होंने पहले दौर में रेबेका पीटरसन पर 6-3 1-6 6-1 से शिकस्त दी थी। सेरेना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी स्वास्थ्य संबंधित किसी मुद्दे का जिक्र नहीं किया था। इससे उनकी प्रतिद्वंद्वी 18वीं वरीयता प्राप्त कियांग वांग चौथे दौर में पहुंच गईं।


इसके दो घंटे से कम समय में ही ओसाका तीसरे दौर के मुकाबले में ताईवान की सिए सु वेई से 4-6 7-6 6-3 से हारकर बाहर हो गईं। वहीं यहां तीन बार के चैम्पियन फेडरर ने दूसरे दौर में राडू एलबोट को 4-6 7-5 6-3 से मात दी। 
पुरुष वर्ग में जो वरीय खिलाड़ी बाहर हुए, उनमें कारेना खाचानोव, डिएगो श्वार्टजमैन, गुईडो पेला, स्टैन वावरिंका और स्टीव जानसन हैं। 
ताइवान की सीह सू-वेई का मुकाबला अब पूर्व विश्व नंबर-1 डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी से होगा जिन्होंने तीसरे दौर में रोमानिया की क्वालीफायर मोनिका नेकुलेस्क्यू को शिकस्त दी। इस बीच, चीन की नंबर-1 वांग क्यिांग भी अंतिम-16 में पहुंचने में कामयाब रही। उनकी प्रतिद्वंद्वी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण तीसरे दौर के मुकाबले से नाम वापस ले लिया था। 
सेरेना ने कहा, “मैं घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन से नाम वापस लेकर दुखी हूं। इस साल हार्ड रॉक स्टेडियम में खेलने का मेरा अनुभव शानदार रहा।”

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019, फाइनल प्रीव्यू: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा पहली बार खिताब जीतने की जंग

विश्व क्रिकेट को 14 जुलाई के दिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नया सरताज मिलना तय हो गया है। अब बस देखना यह है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ...