Monday 27 May 2019

ICC CWC 2019 Warm Up Match: जेसन रॉय ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

जोफ्रा आर्चर और जो रूट के  घातक गेंदबाजी के बाद  जेसन रॉय(89*) के विस्फोटक अर्धशतक के बदौलत इंग्लैंड ने विश्व कप के अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। 
अफगानिस्तान से मिले 161 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जेसन रॉय के नाबाद 89(46), जॉनी बेयरस्टो के 39(22) और जो रूट के नाबाद 29(37)  रन के पारियों के दम पर 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन रॉय ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 4 छक्के लगाए। 

 जेसन रॉय अर्धशतक लगाने के बाद अभिवादन करते हुए, चित्र-©Getty

इससे पहले इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर और जो रूट के घातक गेंदबाजी के बदौलत अफगानिस्तान की टीम पारी को 38.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया था।आर्चर और  रूट दोनों ने 32 और 22 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी नेे सर्वाधिक 44(42) रन बनाए। इसके अलावा नूर अली ने 30(34) और दौलत जद्रान ने नाबाद 20(17) रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 12 रन से शिकस्त देकर विश्व कप की तैयारियों को तगड़ा झटका दिया था। इंग्लैंड विश्व कप का आगाज मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा।




आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019, फाइनल प्रीव्यू: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा पहली बार खिताब जीतने की जंग

विश्व क्रिकेट को 14 जुलाई के दिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर नया सरताज मिलना तय हो गया है। अब बस देखना यह है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ...